फतेहाबाद:टोहाना में सड़क निर्माण अधर में रहने के कारण एक ट्रक पलट गई. गनीमत रही की ये ट्रक नहर में नहीं गिरी. ट्रक चालक ने बताया कि इस हादसे में करीब 45 हजार का नुकसान हुआ है.
निर्माणाधीन सड़क पर पलटा ट्रक
शहर के टोहाना संगम रोड़ का निर्माण कार्य अधर में लटकनें से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार को सड़क में गड्डे ज्यादा होने के कारण एक ट्रक पलट गया जिसमें चालक बाल-बाल बच गया. वहीं एक और जानकारी भी सामने आई है कि एक बुजुर्ग भी स्कूटी सहित गड्डे में गिर गया था.
कई दिनों से अधर में लटका है सड़क निर्माण कार्य
इस हादसों को देखकर यहां के स्थानीय लोग भय के साये में है. उन्होनें सड़क निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने की मांग की है, ताकि हादसों में कमी लाई जा सके. बताया जा रहा है कि मंगलवार को एक ट्रक टोहाना से अकांवाली के लिए जा रहा था. संगम रोड़ पर मिट्टी का ढेर होने के चलते वह पलट गया. इस दौरान चालक अशोक कुमार बाल बाल बच गया.