हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में डिवाइडर तोड़ ट्रक से जा टकराई कार, वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे - डिवाइडर से टकराई कार फतेहाबाद

बड़ोपल गांव के पास आज एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई. कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि कार डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क की दूसरी साइड आ गई, जिसके बाद फतेहाबाद की ओर से आ रहे एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई.

over speed car collided with truck
फतेहाबाद में डिवाइडर तोड़ ट्रक से जा टकराई तेज रफ्तार कार

By

Published : Feb 19, 2020, 10:06 PM IST

Updated : Feb 19, 2020, 10:19 PM IST

फतेहाबाद: फतेहाबाद के बड़ोपल गांव के पास तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही कार चालक की मौत हो गई. वहीं इस हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि कार की स्पीड ज्यादा थी, जिस वजह से कार बेकाबू होकर ट्रक से जा भिड़ी.

बड़ोपल गांव के पास आज एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई. कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि कार डिवाइडर को तोड़ते हुए सड़क की दूसरी साइड आ गई, जिसके बाद फतेहाबाद की ओर से आ रहे एक ट्रक से उसकी टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार की मौत हो गई.

क्लिक कर देखें वीडियो

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा

मृतक कार सवार वीर अभीमन्यु फतेहाबाद के ही ढाणी ईस्सर गांव का रहेना वाला था और वो हिसार से अपने गांव ढाणी ईस्सर जा रहा था. बड़ोपल गांव के पास तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई. पूरा हादसा नेशनल हाईवे पर बने एक होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि कार किस प्रकार डिवाइडर को तोड़कर ट्रक से जा टकराती है.

ये भी पढ़िए:यमुनानगर: साइकिल सवार 14 साल के बच्चे को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

मौके पर सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने यातायात को बहाल करवाया. इस मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि कार की ओवरस्पीड के कारण ये हादसा हुआ है.

Last Updated : Feb 19, 2020, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details