फतेहाबाद:कोरोना वायरस महामारी के चलते नागरिक अस्पताल में बंद की गई ओपीडी सेवा फिर से शुरू कर दी गई है. करीब एक महीने पहले कोरोना वायरस महामारी के चलते सरकार ने इसे बंद करने का फैसला किया था. जिसके चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
ओपीडी सेवा शुरू होने के पहले दिन ही मरीजों की भीड़ देखने को मिली. हालांकि अस्पताल प्रबंधन ने पूरे अस्पताल में गोल मार्किंग कर दी थी. सभी मरीजों को गोल मार्किंग में ही खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना था. मार्किंग के चलते नागरिक अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन दिखाई दी.
नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर राजेश चौधरी ने बताया कि आज ओपीडी सेवा को शुरू कर दिया गया है. नागरिक अस्पताल में डॉक्टर मरीजों को लेकर सावधानियां बरत रहे हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल में कोरोना वायरस को लेकर सरकार की जारी हिदायतों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.