फतेहाबाद: MBBS छात्रों के समर्थन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) से जुड़े निजी अस्पतालों में आज OPD सेवाएं बंद रही. जिले के निजी अस्पतालों में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक OPD सेवाएं बंद रहने से केवल इमरजेंसी मामले में ही इलाज की सुविधा मिल सकी. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन फतेहाबाद के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान MBBS छात्रों के परिजन भी मौजूद रहे. इन्होंने बॉन्ड पॉलिसी को लेकर MBBS छात्रों की मांगों को जायज बताया.
बॉन्ड पॉलिसी का विरोध कर रहे MBBS छात्रों के में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का ओपीडी बंद करने का असर देखने को मिला. जिले के निजी अस्पतालों में भी मरीज परेशान नजर आए. गौरतलब है कि सोमवार को IMA ने निजी अस्पतालों में OPD सेवाएं बंद रखने का फैसला लिया था. हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन भी हड़ताली छात्रों को अपना समर्थन दे चुकी है. बता दें कि MBBS स्टूडेंट्स बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में भूख हड़ताल पर बने हुए हैं. सरकार के साथ कई बार की वार्ता होने के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला है. IMA के आह्वान पर सोमवार सुबह 8 से रात 8 बजे तक फतेहाबाद जिले के निजी अस्पताल बंद रहे.