फतेहाबाद: टोहाना के गांव जमालपुर शेखा में सड़क दुर्घटना में एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए टोहाना के नागरिक अस्पताल में लाया गया. जहां इलाज के दौरान घायल बाइक चालक की मौत हो गई. मृतक बाइक चालक की पहचान गांव दीवाना निवासी गुरविंदर के रूप में हुई है. इसकी उम्र 18 साल बताई जा रही है.
जैसे ही परिजनों को इस दुर्घटना के बारे में पता चला तो तुरंत टोहाना के नागरिक अस्पताल पहुंच गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.