फतेहाबाद:रतिया के फतेहाबाद रोड पर शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. रतिया की ऑटो मार्केट स्थित वर्कशॉप में टायर में हवा भरते समय कंप्रेशर टैंक फट (fatehabad air compressor tank blast) गया, जिसकी चपेट में आने से एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में फतेहाबाद लाया गया, लेकिन उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. उधर वर्कशॉप संचालक मौके से बाजार जाने के कारण बाल-बाल बच गया.
मिली जानकारी के अनुसार नागपुर निवासी रुलदू अपने ट्रक का काम करवाने के लिए ऑटो मार्केट रतिया में बलबीर सिंह की दुकान पर आया था. जानकारी मिली है कि बलबीर सिंह कोई सामान लेने बाजार चला गया तो पीछे से रूलदू ने गेट पर ही लगे कंप्रेशर से ट्रक में हवा डालने का प्रयास किया. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार जब कंप्रेशर से हवा टायर में भरी जा रही तो इसी दौरान एकदम से टैंक फट गया और चालक उसकी चपेट में आ गया.