हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में पुलिस की गाड़ी ने मोटरसाइकिल रेहड़ी को मारी टक्कर, एक की मौत चार घायल - फतेहाबाद पुलिस कार हादसा

फतेहाबाद के गांव हमजापुर के पास पुलिस की गाड़ी ने मोटरसाइकिल रेहड़ी को टक्कर (accident in fatehabad) मार दी. इस हादसे में एक की मौत हो गई और 4 घायल हुए हैं.

accident in fatehabad
accident in fatehabad

By

Published : Mar 4, 2022, 8:23 PM IST

फतेहाबाद: गांव हमजापुर के पास कल रात पेट्रोल समाप्त होने पर मोटरसाइकिल के पीछे लगी रेहड़ी को पुलिस कर्मचारियों की गाड़ी ने टक्कर (accident in fatehabad) मार दी. इस हादसे में जग्गा सिंह (40) निवासी रतिया की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए. इनमें एक को गंभीर हालत के चलते अग्रोहा रेफर किया गया है. वहींं आज पोस्टमार्टम के दौरान पुलिस भी केस बनाने में आनाकानी करती दिखाई दी और मृतक के परिजनों को किसी प्रकार से मनाने की कोशिश करती रही.

मृतक जग्गा सिंह के साढ़ू ओमप्रकाश ने बताया कि उनका एक रिश्तेदार नाराज होकर घर से चला गया था. उसे लेने के लिए जग्गा सिंह, नारो, बाली, मोनू व राजो देवी मोटरसाइकिल से जुड़ी रेहड़ी पर फतेहाबाद की ओर जा रहे थे. रात को करीब 12 से 1 बजे तक रास्ते में बाइक का तेल खत्म हो जाने पर तीन लोग उसे धक्का देकर आगे ले जा रहे थे. जग्गा सिंह बाइक पर बैठा था. आरोप है कि हमजापुर के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार पुलिस कर्मचारी की सूमो कार ने उनको टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम के लिए 'हादसों का गुरुवार', तीन हादसों में 10 युवकों ने गंवाई जान

हादसे के बाद पुलिस कर्मचारी गाड़ी में बैठकर वहां से फरार हो गए. इस हादसे में जग्गा सिंह की मौके पर मौत हो गई और नारो, बाली, मोनू व राजो देवी घायल हो गए. राजो का पैर टूट गया और उसके सिर पर भी गंभीर चोटें आने के कारण उसे अग्रोहा रेफर किया गया है. वहीं अन्य लोगों को रतिया के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आज जग्गा सिंह के पोस्टमार्टम के दौरान रतिया पुलिस भी पुलिस कर्मचारियों को बचाती दिखी और केस को अज्ञात वाहन की टक्कर दिखाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए थे. फिलहाल पुलिस लापरवाही का केस दर्ज करके जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: चरखी दादरी में स्कूल बस और कार की सीधी टक्कर, बाल-बाल बचे बच्चे

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details