हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, पकड़ी 1 किलो 70 ग्राम अफीम - ईटीवी भारत

पुलिस टीम को देखकर नशा तस्कर भागने लगा उसके हाथ में थैला भी था. पुलिस ने जब पकड़कर थैले की तलाशी ली तो उसमें से 1 किलो 70 ग्राम अफीम बरामद हुई

नशा तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 6, 2019, 6:09 PM IST

फतेहाबाद: फतेहाबाद पुलिस ने गांव ढाणी कंवलगढ़ के पास एक व्यक्ति को 1 किलो 70 ग्राम अफीम के साथ काबू किया है. पकड़ा गया व्यक्ति कृष्ण कुमार मूल रूप से सिरसा के रानियां इलाके का रहने वाला है, लेकिन अब काफी दिनों से ढाणी कंवलगढ़ में ही रह रहा है.

नशा तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ः बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर होगी चर्चा!

मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस टीम को देखकर कृष्ण कुमार भागने लगा उसके हाथ में थैला भी था. पुलिस ने जब पकड़कर थैले की तलाशी ली तो उसमें से 1 किलो 70 ग्राम अफीम बरामद हुई, इसकी कीमत 2 लाख रूपये बताई गई है.

ओमप्रकाश ने बताया कि कृष्ण मूल रूप से सिरसा के रानियां इलाके का रहने वाला है, लेकिन अब पिछले काफी दिनों से ढाणी कंवलगढ़ में ही रह रहा है. इससे पहले भी नशा तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है.

राजस्थान से लाया था अफीम

पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अफीम राजस्थान के सीकर इलाके से लेकर आया है. राजस्थान के सीकर में एक बिजली घर में मौजूद सांवर सिंह नाम के व्यक्ति से उसने ये अफीम की सप्लाई ली है. फिलहाल पुलिस आरोपी का रिमांड लेकर आगामी पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details