फतेहाबाद: फतेहाबाद पुलिस ने गांव ढाणी कंवलगढ़ के पास एक व्यक्ति को 1 किलो 70 ग्राम अफीम के साथ काबू किया है. पकड़ा गया व्यक्ति कृष्ण कुमार मूल रूप से सिरसा के रानियां इलाके का रहने वाला है, लेकिन अब काफी दिनों से ढाणी कंवलगढ़ में ही रह रहा है.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ः बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर होगी चर्चा!
मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस टीम को देखकर कृष्ण कुमार भागने लगा उसके हाथ में थैला भी था. पुलिस ने जब पकड़कर थैले की तलाशी ली तो उसमें से 1 किलो 70 ग्राम अफीम बरामद हुई, इसकी कीमत 2 लाख रूपये बताई गई है.