हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में ठेकों पर स्टॉक की कमी, दुकानों पर लगी लंबी लाइन - हरियाणा शराब दुकान खुली

फतेहाबाद में बुधवार को शराब के शौकीन लोगों के हाथ मायूसी ही लगी. यहां दोपहर बाद बस स्टैंड के पास का एक ही ठेका खुल पाया. जहां पर शराब लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन नजर आई.

one liquor shop opened in fatehabad on wednesday
फतेहाबाद में शराब दुकानों पर लगी लंबी लाइन

By

Published : May 7, 2020, 3:19 PM IST

फतेहाबादःराज्य सरकार की अनुमति के बाद हरियाणा के कई राज्यों में शराब के ठेके बुधवार को खोले गए. हालांकी कुछ जिलों में ठेकों के खुलने में देरी हुई तो कुछ जगह खोले ही नहीं गए. फतेहाबाद में इक्का-दुक्का शराब के ठेके निर्धारित समय से देरी से खुले. जिसके कारण शराब खरीदने आए लोगों की लंबी लाइनें देखने को मिल रही है.

बुधवार को खुला 1 ठेका

फतेहाबाद में बुधवार को शराब के शौकीन लोगों के हाथ मायूसी ही लगी. यहां दोपहर बाद बस स्टैंड के पास का एक ही ठेका खुल पाया. जहां पर शराब लेने के लिए लोगों की लंबी लाइन नजर आई. हालांकि इस दौरान पुलिस कर्मी भी तैनात थे जो शराब खरीदने आए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवा रहे थे और लोगों ने भी दुकान के बाहर बनाए गए घेरों में खड़े रहकर नियमों का अच्छे से पालन किया.

फतेहाबाद में शराब दुकानों पर लगी लंबी लाइन

37 ठेकों को मिली अनुमति

फतेहाबाद आबकारी विभाग के उपायुक्त वीके शास्त्री ने बताया कि फतेहाबाद में 37 शराब के ठेकों को खोलने की अनुमति दी गई है. लेकिन उसके बादजूद पहले दिन कम ही शराब के ठेके खोले गए. उन्होंने कहा कि शराब ठेकों पर शराब की कमी महसूस की जा रही है. इसके लिए शराब के बड़े ठेकेदार एल-वन और एल-13 से बातचीत की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःपलवल के ठेकों पर दोगुनी दामों में बेची जा रही शराब

ठेकों पर स्टॉक की कमी

आबकारी विभाग उपायुक्त वीके शास्त्री ने बताया कि फतेहाबाद में शराब के ठेकों का स्टॉक पूरा करवाने को लेकर आबकारी विभाग की ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है. ताकि हर ठेके पर शराब उपलब्ध हो सके और लोगों की भीड़ भी ना हो. उन्होंने कहा है संभावना है कि एक दो दिन में शराब दुकानें रूटीन वाइन खुलनी शुरू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details