फतेहाबाद: शहर के जवाहर चौक इलाके में बुधवार को हादसे में एक 10 वर्षीय बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल दुकान की सफाई करते समय लिफ्ट का तार टूट जाने से 10 वर्षीय हेमंत की मौत हो गई. वहीं 15 वर्षीय गुन्नू घायल हो गया.
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार जवाहर चौक पर फॉम विक्रेता की दुकान को हाल ही में इंद्रपुरा निवासी एक परिवार ने किराए पर लिया था. यहां पर एसी शोरूम बनाया जाना था. बुधवार को जब परिवार सफाई करने और बिल्डिंग देखने के लिए आया. दोनों बच्चे ऊपर-नीचे का पोर्शन देखने के लिए लिफ्ट में सवार हो गए.