फतेहाबाद: शहर में स्थित जाट धर्मशाला में सोमवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद ओपी चौटाला ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश में जो मौजूदा हालात है उसे देखते हुए जल्द ही मध्यवर्ती चुनाव होंगे.
ये भी पढ़ें:लोगों का भ्रम दूर करने के लिए पीएम ने लगवाया स्वदेशी भारत बायोटेक का टीका: विज
ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि आज मोदी सरकार से हर वर्ग परेशान हो चुका है और खासतौर पर किसानों की बात की जाए तो सबसे ज्यादा बीजेपी से परेशान हमारे देश का अन्नदाता ही है. उन्होंने कहा कि इस सरकार के गिरने के बाद जन हितेषी सरकार सत्ता में आएगी.
बीजेपी से आज हर वर्ग परेशान, जल्द गिरेगी ये सरकार: ओमप्रकाश चौटाला वहीं किसानों के द्वारा 100 रुपये लीटर दूध करने के फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी सहमति जताई है. उन्होंने कहा कि जब सरकार पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम बढ़ा सकती है तो किसान भी अपने दूध के दाम बढ़ा सकता है. चौटाला ने कहा कि वो किसानों के हर निर्णय का स्वागत करते हैं और उनकी पार्टी किसानों के निर्णय के साथ खड़ी है.
ये भी पढ़ें:कोरोना को लेकर हरियाणा में फिर बढ़ी सख्ती, सीएम ने दिए विशेष निर्देश
वहीं हरियाणा में ऐलनाबाद और कालका सीट पर उपचुनाव को लेकर भी ओम प्रकाश चौटाला ने जीत का दम भरा है. उन्होंने कहा कि इस पार्टी पर भले ही किसी भी पार्टी का उम्मीदवार आ जाए, लेकिन इनेलो का उम्मीदवार भारी बहुमत से जीतने जा रहा है और आने वाले समय में इसका परिणाम सबके सामने आ जाएगा.