फतेहाबाद: सरकार ने पेंशन बनवाने के लिए नियमों में बदलाव कर दिया है. मेडिकल करवाने के लिए हर खंड का अलग अलग समय रखा गया है. बुधवार को रतिया व भूना ब्लॉक के बुजुर्गों का मेडिकल होना था लेकिन इस मेडिकल को करवाने के लिए 500 से अधिक बुजुर्ग पहुंच गए और केवल 100 बुजुर्गों का ही मेडिकल हो पाया. उसके बाद सभी बुजुर्ग डीसी कार्यालय में पहुंच गए और उन्होंने नारेबाजी करते हुए कहा कि जब उनका समय निर्धारित किया गया है, तो उनकी पेंशन क्यों नहीं बन रही है.
बुजुर्गों की पेंशन न बनने पर दिया धरना, डीसी ने एक सप्ताह का मांगा समय - pension
सरकार ने पेंशन बनवाने के लिए नियमों में बदलाव कर दिया है. इस बदलाव के तहत बुजुर्गों को अपना मेडिकल करवाना होगा. जिला प्रशासन ने मेडिकल करवाने के लिए हर बुधवार का समय रखा है.
![बुजुर्गों की पेंशन न बनने पर दिया धरना, डीसी ने एक सप्ताह का मांगा समय](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2504661-44-1f139bf9-ffac-46ce-a06f-9fa8f60f3927.jpg)
इस अवसर पर रतिया से जिला पार्षद रामचंद्र सहनाल, भूना से रमेश जांडली व सुनीता जांडली प्रमुख थे. वे बुजुर्गों को लेकर डीसी कार्यालय में पहुंचे. पहले वे पेंशन विभाग के अधिकारियों से मिले और उनका जवाब स्पष्ट न होने के कारण वे डीसी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए.
वहीं डीसी धीरेंद्र ने बुजुर्गों को आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी पेंशन बन जाएगी, लेकिन बुजुर्ग थे कि आज ही पेंशन लेने के लिए डटे रहे. बाद में उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि अगले बुधवार को उनकी पेंशन हर हाल में बन जाएगी और उनका मेडिकल हो जाएगा. फिर लोगों ने कहा कि अगर अगले बुधवार को पेंशन नहीं बनी तो अनिश्चिकालीन धरना दे दिया जाएगा.