फतेहाबाद: चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी (Chaudhary Devi Lal University Sirsa) सिरसा के अधीन आने वाले मनोहर मेमोरियल कॉलेज (Manohar Memorial College Fatehabad) में ग्रेजुएट और पेस्ट ग्रेजुएट के छात्रों की ऑफलाइन परीक्षा (Offline Exam Fatehabad) आज से शुरू हुई. दूसरी लहर के बाद से कॉलेज में ऑफलाइन परीक्षा शुरू हुई हैं.
मनोहर मेमोरियल कॉलेज में आज से शुरू हुई ऑफलाइन परीक्षा - मनोहर मेमोरियल कॉलेज फतेहाबाद
फतेहाबाद के मनोहर मेमोरियल कॉलेज (Manohar Memorial College Fatehabad) में ग्रेजुएट और पेस्ट ग्रेजुएट के छात्रों की ऑफलाइन परीक्षा (Offline Exam Fatehabad) आज से शुरू हो गई हैं.
कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर विद्यार्थियों को अहम दिशा-निर्देश दिए गए हैं. कोरोना पर स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के अनुसार ही ऑफलाइन परीक्षा करवाई जा रही है. मनोहर मेमोरियल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर गुरु चरण दास ने बताया कि आज से दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति विद्यार्थियों को लगातार जागरूक किया गया है और हिदायत भी दी गई है. उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों को मास्क पहने रखने की हिदायत दी गई है.