हरियाणा

haryana

फतेहाबाद: पराली जलाने वाले 40 किसानों को नोटिस, होंगे शस्त्र लाइसेंस रद्द

By

Published : Nov 18, 2019, 5:16 PM IST

फतेहाबाद में पराली जलाने वाले 40 किसानों को जिला प्रशासन ने नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि अगर किसानों ने पराली जलाने को लेकर सही जवाब नहीं दिया तो उनके शस्त्र लाइसेंस रद्द किए जाएंगे.

फतेहाबाद

फतेहाबाद: जिला प्रशासन पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ सख्त हो गया है. फतेहाबाद जिला उपायुक्त ने पराली जलाने वाले 40 किसानों के शस्त्र लाइसेंस रद्द करने को लेकर नोटिस जारी किया है. जिन किसानों को नोटिस जारी किया गया है, उन्हें जिला प्रशासन ने 10 दिन का समय जवाब देने के लिए दिया है. अगर कोई किसान 10 दिन में अपना जवाब नहीं देता तो उसका लाइसेंस रद्द हो जाएगा.

पराली को लेकर किसानों पर प्रशासन सख्त
वहीं जिस किसान के द्वारा नोटिस का जवाब दिया जाएगा, अगर उससे भी प्रशासन संतुष्ट नहीं हुआ तो भी उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. मीडिया से बातचीत करते हुए जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि किसानों को पराली न जलाने को लेकर इससे पहले भी कई बार प्रशासन ने चेतावनी दी है, लेकिन फिर भी कई किसान पराली जला रहे हैं, जिनके खिलाफ प्रशासन मामले दर्ज कर रहा है.

पराली जलाने वाले 40 किसानों को नोटिस, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल पर बरसे सुभाष बराला, बोले- चुनाव के लिए कर रहे हैं बयानबाजी

40 किसानों को भेजा गया नोटिस
गौरतलब है कि जिन किसानों पर मामले दर्ज हैं, उन किसानों के शस्त्र लाइसेंस रद्द करने को लेकर जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जिला प्रशासन की ओर से शुरुआती चरण में 40 किसानों को शस्त्र लाइसेंस रद्द करने को लेकर नोटिस जारी किए गए हैं. इसके बाद भी प्रशासन की ओर से ये कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details