हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

धान घोटाले में कुमारी शैलजा पर JJP प्रदेश अध्यक्ष का पलटवार, 'सरकार ने करवाई पारदर्शी जांच' - फतेहाबाद निशान सिंह धान घोटाला

कुमारी शैलजा के बयान पर पलटवार करते हुए निशान सिंह ने कहा कि धान के मामले में जो शिकायत सरकार के पास गई तो सरकार ने उसकी जांच करवाई और जो कुछ भी हुआ वो बड़ा ही पारदर्शी है सबके सामने है. उन्होंने कहा कि जब सरकार ने जांच करवाई है तो उनको सजा देने का फैसला भी सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि मामले में सख्त जांच की जा रही है और जो कोई भी आरोपी है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

paddy scam haryana
धान घोटाले में कुमारी शैलजा पर JJP प्रदेश अध्यक्ष का पलटवार

By

Published : Jan 9, 2020, 7:00 PM IST

फतेहाबादःधान घोटाले में ज्यूडिशियल इंक्वायरी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा के बयान पर जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि घोटाले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. निशान सिंह ने कहा है कि हर व्यापारी गलत नहीं होता कुछ लोग सबको बदनाम कर देते हैं

कुमारी शैलजा के बयान पर पलटवार करते हुए निशान सिंह ने कहा कि धान के मामले में जो शिकायत सरकार के पास गई तो सरकार ने उसकी जांच करवाई और जो कुछ भी हुआ वो बड़ा ही पारदर्शी है सबके सामने है. उन्होंने कहा कि जब सरकार ने जांच करवाई है तो उनको सजा देने का फैसला भी सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि मामले में सख्त जांच की जा रही है और जो कोई भी आरोपी है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

धान घोटाले में कुमारी शैलजा पर JJP प्रदेश अध्यक्ष का पलटवार

घोटाले में संलिप्त लोगों पर होगी कार्रवाई - निशान सिंह
वहीं घोटाले में ज्यूडिशियल इंक्वायरी को लेकर निशान सिंह ने कहा कि जांच तो हो चुकी है. ये तो सारी जांच हुई तभी अनियमिता सामने आई है. उन्होंने कहा कि घोटाले में पाए गए आरोपियों को लेकर सरकार फैसला कर रही है कि क्या सजा हो उन लोगों के लिए.

सभी व्यापारियों को गलत ठहराना सही नहीं- निशान सिंह
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये कह देना ठीक नहीं होगा कि हर व्यापारी ही गलत होता है. बहुत से व्यापारी ऐसे होते है जो सही ढंग से सरकारी नियमों के मुताबिक काम करते हैं तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सबको बदनाम करने का काम करते हैं. निशान सिंह ने कहा कि अब जब दुष्यंत चौटाला ने इस पर संज्ञान लिया है तो वो पूरी तरह से इस पर मुस्तैद हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का इस ओर ध्यान है कि ईमानदारी से काम हो, व्यापारी उन लोगों की वजह से घाटे में न जांए जो कुछ लोग गलत काम करते हैं.

ये भी पढ़ेंः JNU हिंसा पर गोहाना में प्रदर्शन, अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उठी मांग

जनता के लिए काम कर रही है सरकार- निशान सिंह
कुमारी शैलजा के बयान की सरकार किसकी है और कौन चला रहा है पर सरदार निशान सिंह ने कहा कि मैं सगठन का हिस्सा हूं लेकिन सरकार का हिस्सा नहीं हूं. उन्होंने कहा कि विभाग आवंटित हो चुके हैं. किसके पास कौन सा विभाग वो उसपर काम कर रहा है. निशान सिंह ने कहा है कि सरकार जनता के लिए काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details