फतेहाबादः जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला के इस्तिफा देने वाली बात पर तंज कसा है. निशान सिंह ने कहा कि अभय सिंह चौटाला उंगली काट कर शहीद होना चाहते हैं.
JJP प्रदेशाध्यक्ष का नेता प्रतिपक्ष पर हमला, 'उंगली कटाकर शहीद होना चाहते हैं अभय चौटाला' - अभय सिंह चौटाला
जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह ने नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला के इस्तिफा देने वाली बात पर तंज कसा है. निशान सिंह ने कहा कि अभय सिंह चौटाला उंगली काट कर शहीद होना चाहते हैं.
जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अभय चौटाला को अपने पद से हटाए जाने का डर बार-बार सता रहा है और इसी के कारण वो इस्तीफा देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के पास अब 20 में से 11 विधायक हैं, जिससे वो डर चुके हैं. उन्होंने कहा कि इसलिए ऐसीस्थ्तिी में अभय सिंह उंगली कटा कर शहीद होना चाहते हैं.
वहीं पार्टी को मिले चुनाव चिन्ह चप्पल पर पुरानी बात को दोहराते हुए निशान सिंह ने कहा कि ये ताऊ की खड़ाऊ है जो आम आदमी का प्रतीक है और पार्टी को इसका लाभ मिलेगा.