हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी के संकल्प पत्र को निशान सिंह ने बताया फेक, कहा- काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती

जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने बीजेपी के घोषणा पत्र कर झूठा बताया है. उन्होंने कहा कि काठ की हांडी दोबारा नहीं चढ़ती.

nishan singh comment on bjp manifesto

By

Published : Oct 14, 2019, 11:52 AM IST

फतेहाबाद:हरियाणा में विधानसभा चुनाव पूरे शबाब पर है. जहां शरद ऋतु हरियाणा में धीरे-धीरे पांव जमा रही है. वहीं पर चुनावों की गर्माहट ने एक अलग फिजा को जन्म दे दिया है.

बीजेपी के घोषणा पत्र पर निशाना साधा

सभी प्रमुख पार्टियों ने तकरीबन अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं. वहीं बीजेपी ने भी अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है, जिसमें उसने सभी वर्गों के लिए लुभावनी बातें कही है. इसी पर हमला बोलते हुए जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि काठ की हांडी एक बार ही चढ़ती है. उन्होंने बीजेपी के घोषणा पत्र को फेक बताया है.

बीजेपी के घोषणा पत्र को निशान सिंह ने बताया फेक, देखें वीडियो

2014 के वादे रिपीट किए- निशान सिंह

उन्होंने कहा कि बीजेपी के घोषणा पत्र में 2014 के वादों की रिपीट किया गया है. उन्होंने बीजेपी के घोषणा पत्र को जुमलेबाजी बताया और कहा कि गंभीरता से एक भी बात को नहीं लिया गया. उन्होंने बीजेपी के घोषणा पत्र को फेक बताया और कहा कि काठ की हांडी एक बार ही चढ़ती है. निशान सिंह ने कहा कि जिस जनता को पहले धोखा खाना पड़ा हो, पहले किए गए वादे पूरे नहीं हुए हो वो जनता फिर इनके झांसे में क्यों आएगी.

देवेंद्र सिंह बबली के लिए मांगे वोट

बता दें कि जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह टोहाना विधानसभा के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र बबली के लिए वोटों की अपील कर रहे थे.

इस दौरान गांव नडेल में उन्होंने कार्यकर्ताओं को मिलकर उनका हौसला बढ़ाया और जनसभा कर ग्रामीणों से जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी देवेंद्र सिंह बबली के पक्ष में मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी का घोषणा पत्र ही असली हरियाणा का घोषणा पत्र है, जिसके लागू होने से हरियाणा की तस्वीर बदलेगी.

ये भी पढ़ें- क्या सुरजेवाला का किला भेद पाएगी BJP? 2014 चुनाव में सिर्फ एक सीट पर खिला था 'कमल'

ABOUT THE AUTHOR

...view details