फतेहाबाद: जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह जेजेपी-आप प्रत्याशी के लिए प्रचार करने टोहना पहुंचे . जहां उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार किसान और आढ़तियों की बेकर्दी कर रही है. इस बार जनता बीजेपी को सबक सिखाने वाली है.
चुनाव आयोग BJP की कठपुतली, नहीं हो सकता निष्पक्ष चुनाव- निशान सिंह - CONGRESS
जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने चुनाव आयोग को बीजेपी के हाथ की कठपुतली बताया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के होते हुए निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद नहीं कि जा सकती है.
चुनाव आयोग पर जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं. निशान सिंह ने चुनाव आयोग को सरकार की कठपुतली बताया है. निशान सिंह ने कहा जबतक मोदी जी के हाथ में पॉवर है तबतक निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद नही की जा सकती है.
जीत का किया दावा
निशान सिंह ने कहा कि आज जनता कांग्रेस और बीजेपी से परेशान हैं. प्रदेश ही नहीं देश में परिवर्तन की लहर चल रही है. लोग परिवर्तन चाह रहे है, केजरीवाल का कामकाज, दुष्यंत की छवि और चौधरी देवीलाल की विरासत को लेकर उन्हें सभी जातियों से सहयोग मिल रहा है.