फतेहाबाद:जिले में नवविवाहिता का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. बता दें कि खेमा खाती चौक के पास की गली में नवविवाहिता का शव फंदे से लटका मिला है. लड़की की 2 अप्रैल को शादी हुई थी. पुलिस हत्या या आत्महत्या सभी एंगल से जांच करने में जुट गई है.
बता दें कि खेमा खाती चौक के पास गली में रहने वाले नवीन की शादी यूपी के अलीगढ़ की रहने वाली प्रियंका के साथ 2 अप्रैल को हुई थी. बताया जा रहा है कि परिवार में सभी को खाना खिलाने के बाद नवविवाहिता अपने कमरे में गई और उसने फांसी लगा ली.
बताया जा रहा है कि इसके बाद परिजनों के द्वारा शव को नागरिक अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है.