हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना के अस्पताल में नहीं बन रहा नवजातों का आधार कार्ड, परिजनों को हो रही परेशानी - tohana hospital news

टोहाना के सिविल अस्पताल में बच्चों के आधार कार्ड नहीं बन रहे हैं, जिसके चलते जच्चा-बच्चा को अस्पताल से छुट्टी लेने में काफी परेशानी रही है.

newborn baby aadhaar card

By

Published : Nov 8, 2019, 3:13 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना नागरिक हस्पताल में पिछले कुछ समय से विभागीय कारणों के चलते नवजात बच्चों के आधार कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं. नवजात बच्चों के आधार कार्ड नहीं बन पाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से कर चुके हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है.

नहीं बन रहे अस्पताल में नवजात बच्चों के आधार कार्ड
इसके बारे में जब सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर हरविंदर सिंह सागु से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यहां पर पिछले कुछ समय से नवजात बच्चों के आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं. जिस कारण नवजात बच्चों के परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

टोहाना के अस्पताल में आधार कार्ड न बनने से परेशान परिजन

डॉक्टर हरविंदर ने बताया कि परिजनों को यहां से पुराना एसडीएम ऑफिस में जाकर आधार कार्ड बनवाने पढ़ते हैं. उन्होंने पत्राचार के माध्यम से उच्चधिकारियों को समस्या बारे अवगत करवाया है, ताकि जल्द इस परेशानी से निजात पाई जा सके.

ये भी पढ़ें:-विधानसभा में गूंजा झज्जर मेडिकल कॉलेज का मुद्दा, धरने पर बैठे छात्रों ने विपक्ष का जताया आभार

एसडीएम ऑफिस में आधार कार्ड में लगी लोगों की भीड़
वहीं जब इस बारे में पुरानी एसडीएम ऑफिस में आधार कार्ड बना रहे महावीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल में आधार कार्ड न बनाए जाने से यहां पर पिछले कुछ दिनों से भीड़ बढ़ गई है. नवजात बच्चों के सभी आधार कार्ड बनने जरूरी होते हैं. उसके बगैर कोई भी अस्पताल जच्चा और बच्चा को छुट्टी नहीं दे सकता, इसलिए सभी लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए यहां पर आ रहे हैं. जिसके चलते यहां पर कार्यभार बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details