फतेहाबाद: शिक्षा के साथ साथ देश हित का सोच रखना बेहद जरूरी है यह कहना है फेडरेशन ऑफ प्राईवेट स्कूल के प्रदेशअध्यक्ष और नीसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभुषण शर्मा का, वो टोहाना में प्राईवेट स्कूलों की एक बैठक लेने के लिए पहुंचे थे.
इस दौरान उन्होंने संस्था के भविष्य के कार्यक्रम एक्टीजम कॉन्टेस्ट के बारे में भी पत्रकार वार्ता में बताया कि इस प्रतियोगिता में देश भर से अब तक एक हजार और हरियाणा से 50 स्कूल भागेदारी कर रहे हैं. ये प्रतियोगिता बच्चों को देश हित और उसके मुद्दे से जोड़ने के साथ उनके हल के लिए प्रेरित करेगी.
कान्टेस्ट का मकसद
कुलभुषण शर्मा ने बताया कि ये प्रतियोगिता पुर्णतय देश हित में है क्योंकि आज बच्चों को हमें एक्टीव अर्लट और इन्फॉर्म सिटीजन नहीं बनाते तो शिक्षा का उददेश्य पुरा नहीं होता. हम अपने अधिकार की बात करते हैं कर्तव्य की बात करना भी बेहद जरूरी है.