फतेहाबाद: अतिक्रमण हटाने गए नगर परिषद के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. विवाद उस वक्त हुआ जब नगर परिषद कर्मचारी बस स्टैंड के पीछे लगी रेहड़ी को हटवाने गए थे. इसी दौरान रेहड़ी चालकों ने कर्मचारियों पर हमला कर दिया. कुछ रेहड़ी चालक हाथों में डंडे लिए हुए थे.
रेहड़ी चालक और नगर परिषद कर्मचारियों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल - nagar palika parisad
फतेहाबाद में बस स्टैंड के पीछे लगी रेहड़ी को हटाने गए नगर पालिका परिषद कर्मचारी और रेहड़ी चालकों के बीच मारपीट हो गई. जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई.
कर्मचारियों ने मारपीट करने वाले रेहड़ी चालकों की मोबाइल पर वीडियो भी बनाई है. जिसके बाद कर्मचारियों ने पुलिस को मामले की शिकायत दी. मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद नगर परिषद में तैनात सफाई दारोगा ईश्वर सिंह ने बताया कि फतेहाबाद बस स्टैंड के पीछे रेहड़ी चालकों ने अतिक्रमण करने की शिकायतें लगातार मिल रही थी.
अधिकारियों के आदेश के बाद आज वह बस स्टैंड के पीछे अतिक्रमण हटवाने के लिए पहुंचे थे. जिस समय वह रेहड़ी हटा रहे थे उस समय शराब का सेवन किए हुए कुछ रेहड़ी चालक आए और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे. जिसके बाद कर्मचारियों ने इसका वीडियो भी बनाया. ईश्वर सिंह ने बताया कि मामले को लेकर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी गई है.