फतेहाबाद:जिले की सूर्या एन्क्लेव कॉलोनी में रविवार को दो पड़ोसियों का आपसी विवाद झगड़े में तब्दील हो गया. दोनों पड़ोसियों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले. इनके झगड़े को रुकवाने के लिए पास की गैस एजेंसी के मैनेजर आए, जिन्हें बीच-बचाव करते समय गोली लग गई. जिससे वो जख्मी हो गए. पुलिस ने दोनों पड़ोसियों को गिरफ्तार कर लिया है. गंभीर हालत में मैनेजर को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुरानी रंजिश थी वजह!
पुरानी रंजिश के चलते हुए इस विवाद ने आपसी झड़प का रूप ले लिया. जब अशोक ने ईंटों को सुभाष के घर फेंकना शुरू किया, तब सुभाष ने अपने बचाव में गोली चलाई. फायरिंग के दौरान मौके पर बीच-बचाव करने आए गैस एजेंसी के मैनेजर को गोली लग गई. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.