फतेहाबाद: पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि फतेहाबाद के दैयड गांव में देर रात 15-16 बदमाशों ने शराब ठेकेदार अनिल और उसके साथियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिसमें शराब ठेकेदार और उसके तीन अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहीं शराब ठेकेदार के साथी संदीप कुमार की गोली लगने के चलते मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों गुटों में शराब को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी. इसी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया. फतेहाबाद के डीएसपी अजैब सिंह ने बताया कि शराब ठेकेदार के साथी की हत्या कर करने का मामला सामने आया है.