हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: पुरानी रंजिश के चलते शराब ठेकेदार के साथी की हत्या - फतेहाबाद शराब ठेकेदार साथी हत्या

फतेहाबाद में देर रात 15-16 बदमाशों ने एक ठेकेदार और उसके साथी पर हमला कर दिया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Murder of liquor contractor partner in Fatehabad
पुरानी रंजिश के चलते शराब ठेकेदार के साथी की हत्या

By

Published : Sep 2, 2020, 4:14 PM IST

फतेहाबाद: पुरानी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि फतेहाबाद के दैयड गांव में देर रात 15-16 बदमाशों ने शराब ठेकेदार अनिल और उसके साथियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिसमें शराब ठेकेदार और उसके तीन अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुरानी रंजिश के चलते शराब ठेकेदार के साथी की हत्या

वहीं शराब ठेकेदार के साथी संदीप कुमार की गोली लगने के चलते मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों गुटों में शराब को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी. इसी के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया. फतेहाबाद के डीएसपी अजैब सिंह ने बताया कि शराब ठेकेदार के साथी की हत्या कर करने का मामला सामने आया है.

डीएसपी ने बताया कि शराब ठेकेदार अनिल और गांव की पूर्व सरपंच के पति की आपस में रंजिश चल रही थी. इससे पहले भी इन दोनों गुटों के मारपीट के मामले दर्ज हैं. डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने करीब 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: जींद विधायक कृष्ण मिड्ढा मेदांता में भर्ती, बुखार न उतरने के कारण किया शिफ्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details