हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सनसनीखेजः पूर्व सरपंच के भाई का मर्डर, जांच में जुटी पुलिस - पूर्व सरंपच दिनेश बजाज

टोहाना में देर रात पूर्व सरपंच के भाई की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने देर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है.

खून से लथपथ मिला शव

By

Published : May 22, 2019, 12:39 PM IST

फतेहाबादः टोहाना के मुख्य रेलवे रोड पर रेडीमेड के कारोबारी जोगिन्द्र बजाज की अज्ञात लोगों ने तेजधार हथियार से हत्या कर दी. मृतक टोहाना के सलेमपुरी गांव के पूर्व सरंपच का भाई है. घटना मंगलवार देर रात की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिवार को भी रात को ही सूचना दे दी गई थी. मृतक के भाई और पूर्व सरंपच दिनेश बजाज ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि किसी ने तेजधार हथियार से उनके भाई का कत्ल कर दिया है. जिसके बाद हम मौके पर पहुंचे तो वहां शव खून से लथपथ पड़ा था.

क्लिक कर देखें वीडियो

पढ़ेंः डॉक्टर हत्या मामलाः दफ्तरों के चक्कर काट रहे परिजन, VIP ड्यूटी में व्यस्त पुलिस!

हालांकि उन्होंने किसी पर कोई भी शक नहीं जताया. उनका कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. पुलिस को दिए गए बयान के मुताबिक दुकान में गल्ला खुला और खाली मिला है. जिस पर पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से देखते हुए जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस ने पीड़ित परिवार को जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

पढ़ेंः संदिग्ध हालातों में फांसी के फंदे पर लटी मिली महिला, दहेज हत्या की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details