हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में खच्चर ने महिला पर किया हमला, लोगों ने बड़ी मशक्कत से बचाया, देखें वीडियो - stray animals in Fatehabad

फतेहाबाद में खच्चर ने अचानक एक महिला (Mule attacked woman in Fatehabad) पर हमला कर दिया. महिला कुछ समझ पाती उससे पहले ही खच्चर ने उन्हें उठाकर पटकना शुरू कर दिया. खच्चर के हमला करने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Mule attacked woman in Fatehabad Ratia
फतेहाबाद में खच्चर के हमले से महिला घायल, लोगों ने बड़ी मशक्कत से बचाया, सामने आया वीडियो...

By

Published : Mar 4, 2023, 1:50 PM IST

खच्चर के हमला करने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

फतेहाबाद: फतेहाबाद में एक महिला को खच्चर ने पटक पटक कर घायल कर दिया. घटना जिले के रतिया इलाके की है. खच्चर के हमले की यह पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. महिला रास्ते से जा रही थी उसी समय अचानक खच्चर ने हमला बोल दिया. महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने बड़ी मशक्कत से महिला को खच्चर से छुड़ाया और अस्पताल में भर्ती कराया.

ये घटना फतेहाबाद जिले में रतिया के शक्ति नगर की है. खच्चर महिला को दांत से पकड़कर दूर तक घसीटता चला है. आस पास के लोगों ने दौड़कर किसी तरह महिला को उसके चंगुल से छुड़ाया. बताया जा रहा है कि खच्चर पागल है. आसपास मौजूद लोग महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर उन्हें बचाने के लिए दौड़े और खच्चर को भगाया. खच्चर के हमले में महिला घायल हो गई, उन्हें स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये पूरी घटना नजदीक ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

पढ़ें:गुरुद्वारे के पास घूम रहे एक सांड ने सेवादार को पटका, वीडियो आया सामने

इस घटना के बाद शहरवासियों ने लावारिस पशुओं को पकड़ने की मांग तेज कर दी है. जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला पुरानी गोशाला के पास रहती है. वह ब्यूटी पार्लर पर काम करती हैं. घटना के दिन वह पैदल ही ब्यूटी पार्लर जा रही थी. जैसे ही वह शक्ति नगर में चौक के पास पहुंची, वहां पर खड़े पागल खच्चर ने महिला पर हमला कर दिया और उसे उठाकर पटकने लगा. महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने खच्चर को भगाया.

पढ़ें:यमुनानगर सिविल अस्पताल के निक्कू वार्ड में लगी आग, स्टाफ की मुस्तैदी से बची बच्चों की जान

शहर के लोगों का आरोप है कि लावारिस पशु घूमते रहते हैं. यह आए दिन राहगीरों पर हमला कर देते हैं, जिससे शहरवासी परेशान हैं. शहरवासियों ने आवारा पशुओं को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है. पशु चिकित्सक सुनील विश्नोई ने बताया कि इस घटना के बारे में उन्हें सूचना मिली थी. इस पर खच्चर को पकड़ने के लिए टीम को मौके पर भेजा गया था लेकिन पशु आसपास के इलाके में नहीं मिला है. खच्चर की तलाश की जा रही है. खच्चर का इलाज करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details