टोहाना: जिला फतेहाबाद टोहाना के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने किसान आंदोलन में गिरफ्तार हुए किसानों की रिहाई की मांग को लेकर पूरे क्षेत्र में मोटरसाइकिल रैली निकाली. इस दौरान युवाओं ने गिरफ्तार किसानों को रिहा करो तीन कृषि कानून रद्द करो के नारे लगाए.
ये पढ़ें-किसान महापंचायत में बोले टिकैत- अभी कानून वापस की बात की है, गद्दी वापस मांग ली तो क्या होगा
इस रैली के दौरान युवा किसान नेता नरेश ने ने बताया कि उनकी यह मोटरसाइकिल रैली गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग को लेकर की जा रही है. इस मोटरसाइकिल रैली में हरियाणा के साथ पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्र के युवा भी शामिल है.