हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधायक देवेंद्र बबली ने किया अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा, खामियां मिलने पर दिए सख्त निर्देश - jjp mla devendra babli

टोहाना (फतेहाबाद) से जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान जितनी भी कमियां पाई गई उसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए. साथ ही विधायक ने भरोसा दिलाया कि जनता का पैसा बर्बाद नहीं होने देंगे.

MLA Devendra Babli visited the assembly
MLA Devendra Babli visited the assembly

By

Published : Jan 13, 2020, 7:07 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना से जेजेपी विधायक दवेन्द्र सिंह बबली सोमवार को टोहाना में एक्शन मोड में दिखाई दिए. औचक निरक्षण के दौरान खराब गुणवत्ता की सड़क को लेकर उन्होंने अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए. बता दें कि विधायक दवेन्द्र बबली ने किसान रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक के बाद विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया.

सड़क निर्माण में पाई गई कमी, दिए निर्देश
इस दौरान टोहाना से गांव दमकौरा की और जाने वाली सड़क में गुणवत्ता की कमी पाई गई. जिसे मौके पर उन्होंने खुदवा कर देखा. वहीं सड़क उनके पैर की ठोकर लगने से धंस गई थी. जिसके बाद मौके पर विभाग के अधिकारी को जरूरी निर्देश दिए गए.

विधायक देवेंद्र बबली ने किया विधानसभा का दौरा, देखें वीडियो

ये भी पढे़ं- कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती में धांधली, फेल अभ्यर्थियों की का भी हो गया चयन?

विधायक ने यहां किया दौरा
विधायक देवेंद्र सिंह बबली अपने औचक दौरे के दौरान गांव अमानी में बने वाटर ट्रीटमेंट प्लाट, खेल स्टेडियम गांव दमकौरा, रेन वाटर ट्रीटमेंट प्लाट, पब्लिक हेल्थ विभाग, सिंचाई विभाग पहुंचे. इस दौरान उन्होनें विभागों को उनकी खामियों से उभरने के बारे में जरूरी निर्देश जारी किए. उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था का भी हाल देखा.

विधायक देवेन्द्र सिंह बबली ने बताया कि उन्होंने जनसुविधाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक ली है. उन्होंने बताया कि खामियों को देखते हुए उन्होंने अधिकारियों तको निर्देश जारी किए हैं. वहीं निरीक्षण के दौरान एक सड़क के निमार्ण कार्य में गुणवत्ता की कमी पाई गई है.

'जनता का पैसा बर्बाद नहीं होगा'
वहीं उन्होंने बताया कि खेल स्टेडियम में भी गणुवत्ता को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सड़क निमार्ण कार्य में गुणवत्ता के सवाल पर दोषी पर कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर कार्रवाई भी होगी. उन्होनें कहा कि जनता की कमाई का पैसा खराब नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details