हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

माफी मांगने के बाद पहली बार बोले देवेंद्र बबली,कहा- किसानों पर मैंने नहीं सरकार ने केस दर्ज करवाया - विधायक देवेंद्र बबली किसान विवाद

जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली और किसानों (devender babli farmer protest) के बीच हुआ विवाद तो सुलझा लिया गया है, लेकिन टोहाना में किसानों का प्रदर्शन जारी है. जानिए क्या है पूरा मामला...

MLA Devendra Babli apologized farmers
MLA Devendra Babli apologized farmers

By

Published : Jun 6, 2021, 3:20 PM IST

फतेहाबाद/टोहाना: जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली और किसानों के बीच शनिवार को एक बैठक हुई जिसमें विवाद को सुलझा लिया गया. विधायक बबली ने किसानों से माफी मांग ली थी.

वहीं विधायक के माफी मांगने के बाद भी किसानों ने टोहाना में प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि जब तक सदर थाने में दर्ज एफआईआर को वापस नहीं लिया जाएगा और गिरफ्तार किसानों को छोड़ा नहीं जाएगा तब तक वे नारेबाजी करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें-2 किसानों की रिहाई की मांग को लेकर टोहाना पुलिस स्टेशन के बाहर पूरी रात जारी रहा धरना

वहीं इस मामले पर अब देवेंद्र बबली ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसान नेताओं के साथ बैठक के बाद मामला सुलझा लिया गया था. जिन लोगों ने हिंसा की थी उन्हें मैंने माफ कर दिया था. वहीं इस प्रकरण के दौरान मेरे मुंह से भी कई अपशब्द निकले थे, उसको लेकर भी मैंने खेद प्रकट किया.

किसानों द्वारा जारी धरने को लेकर विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने कहा उनके घर का घेराव करने आए लोगों पर सरकार के द्वारा केस दर्ज करवाया गया है, उस मामले का भी समाधान हो जाएगा, किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढे़ं-किसानों के विरोध से झुके विधायक बबली, घंटों चली बैठक में हुआ ये समझौता

बता दें कि, जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली बीते मंगलवार को टोहाना के नागरिक अस्पताल जा रहे थे. जैसे ही किसानों को विधायक देवेंद्र बबली की नागरिक अस्पताल आने की सूचना मिली सैकड़ों की संख्या में किसान अस्पताल के बाहर पहुंच गए और विधायक का विरोध करने लगे. इस दौरान एक किसान ने विधायक की गाड़ी का शीशा तक फोड़ दिया. जिसके बाद जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली और किसानों के बीच गाली-गलौच वाली स्थिति बन गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details