फतेहाबाद/ चंडीगढ़:कोरोना वायरस के खोफ से पूरी दुनिया डरी सहमी हुई है. केंद्र सरकार ने पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने मास्क व सैनिटाइजर के उपयोग की सलाह दी है, ताकि इस भयंकर बीमारी से संक्रमण से बचा न सके.
इस सब के बीच कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इस मुश्किल घड़ी में समाज के साथ खड़े हैं और समाज सेवा में जुटे हुए हैं. समाज सेवा का एक ताजा उदहारण फतेहाबाद के टोहाना विधानसभा से विधायक देवेंद्र बबली के द्वारा देखने को मिला है. ॉ
ये भी पढ़ें-हरियाणा कोविड-19 ट्रैकर: कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज 19, गुरुग्राम से सबसे ज्यादा 10
देवेंद्र बबली खुद मशीन उठा कर अपने हल्के को सैनिटाइज करने के लिए मैदान में उतर गए हैं. उन्होंने इसकी शुरुआत गांवों से की है और सभी गांवों को सैनिटाइज कर पूरे हल्के को सैनिटाइज किया जाएग. ये मुहिम तब तक जारी रहेगी जब तक पूरे इलाके को सैनिटाइज न कर लिया जाए.
बता दें, इस भयंकर बीमारी से बचने के लिए फेस मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग कारगर तरीका बताया गया है. कोरोवा वायरस के मरीज पूरे विश्व मे तेजी से बढ़ रहे है. इसके मरीज भारत में बढ़े हैं, जिसकी रोक थाम के लिए सरकारें प्रयास में लगी हुई हैं.