फतेहाबाद:टोहाना की अनाज मंडी में विधायक देवेन्द्र सिंह बबली ने अटल किसान-मजदूर कैंटीन का उद्घाटन किया. इस दौरान विधायक देवेन्द्र बबली ने कहा कि इस कैन्टीन में अत्यंत गुणवत्ता वाला भोजन केवल 10 रुपये प्रति थाली की दर पर मिलेगा. उन्होंने बताया कि यह कैंटीन हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड और हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त सहयोग से स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सरकार गरीबी को मिटाने और हर व्यक्ति को विशेषतया महिलाओं को भी रोजगार के मामले में आत्म-निर्भर बनाने की हर संभव प्रयास कर रही है. इस कैंटीन को चलाने के पीछे भी सरकार किसानों व मजदूरों को शुद्ध भोजन एवं स्वयं सहायता समूह के द्वारा महिलाओं को आत्म-निर्भर करना दोनों को उद्देश्यों को सार्थक करती है.