हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: विधायक देवेन्द्र बबली ने अटल किसान-मजदूर कैंटीन का किया उद्घाटन - अटल किसान मजदूर कैंटीन उद्घाटन टोहाना

विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने बुधवार को अटल किसान-मजदूर कैंटीन का उद्घाटन किया. इस कैंटीन में दस रुपये प्रति थाली के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन दिया जाएगा.

MLA devendra babli inaugurates atal kisan-mazdoor canteen in tohana
विधायक देवेन्द्र बबली ने अटल किसान-मजदूर कैंटीन का उद्घाटन

By

Published : Jun 17, 2020, 6:50 PM IST

फतेहाबाद:टोहाना की अनाज मंडी में विधायक देवेन्द्र सिंह बबली ने अटल किसान-मजदूर कैंटीन का उद्घाटन किया. इस दौरान विधायक देवेन्द्र बबली ने कहा कि इस कैन्टीन में अत्यंत गुणवत्ता वाला भोजन केवल 10 रुपये प्रति थाली की दर पर मिलेगा. उन्होंने बताया कि यह कैंटीन हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड और हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त सहयोग से स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि सरकार गरीबी को मिटाने और हर व्यक्ति को विशेषतया महिलाओं को भी रोजगार के मामले में आत्म-निर्भर बनाने की हर संभव प्रयास कर रही है. इस कैंटीन को चलाने के पीछे भी सरकार किसानों व मजदूरों को शुद्ध भोजन एवं स्वयं सहायता समूह के द्वारा महिलाओं को आत्म-निर्भर करना दोनों को उद्देश्यों को सार्थक करती है.

विधायक देवेन्द्र बबली ने अटल किसान-मजदूर कैंटीन का किया उद्घाटन.

ये भी पढ़ें: लद्दाख के गलवान में शहीद हुए जवानों की सूची जारी

विधायक ने कहा कि यह कैंटीन हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एचएसआरएलएम) के तहत स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) द्वारा चलाई जाएंगी. गुणवत्तापूर्ण दोपहर का भोजन इन कैंटीनों में 10 रुपये प्रति थाली की रियायती दर पर उपलब्ध होगा और बाकी 15 रुपये का खर्च हरियाणा राज्य विपणन बोर्ड वहन करेगा. स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने के लिए कम से कम 300 व्यक्तियों के भोजन की गारंटी हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (एचएसएएमबी) लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details