हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना में चार्ली मशीन से विधायक बबली ने गलियों को किया सैनिटाइज

टोहाना में विधायक देवेंद्र सिंह बबली खुद ही ट्रैक्टर लेकर गलियों को सैनिटाइज करने निकल गए. इस दौरान उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि वो घर में ही रहें. पढ़ें पूरी खबर..

mla devender singh sanitize tohana
mla devender singh sanitize tohana

By

Published : Apr 11, 2020, 11:12 AM IST

Updated : Apr 11, 2020, 12:27 PM IST

फतेहाबाद:भूना रोड़ स्थित विश्वकर्मा इंजीनियरिंग वर्क्स ने आधुनिक चार्ली सैनिटाइज मशीन का निर्माण किया है जिसका बुधवार को विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने लोकार्पण किया तथा आधुनिक मशीन से शहर में सैनिटाइज अभियान की शुरूआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कार्य में पुन्नी एग्रीकल्चर इंडस्ट्री ने बेहद सराहनीय काम किया है.

उन्होंने ये मशीन उपलब्ध करवाई गई है. जिससे बहुत अच्छे ढंग से सैनिटाइज करने के कार्य को किया जा सकता है. बबली के अनुसार ये मशीन आधुनिक तरीके से गलियों और मौहल्लों को सैनिटाइज करेगी ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके.

टोहाना में चार्ली मशीन से विधायक बबली ने गलियों को किया सैनिटाइज

विधायक मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य टोहाना शहर को पूरी तरह से सैनिटाइज करना है. जिससे कि करोना जैसी महामारी से बचा जा सके. लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो भी अपने घरों में रहें. घरों में रहना है सबसे सुरक्षित उपाय है. बबली ने इस दौरान सैनिटाइज करने की शुरुआत डांगरा रोड से की. जिसके बाद बस स्टैंड रोड, भगवान बाल्मीकि चौक, रतिया रोड, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक सहित शहर के अन्य मुख्य मार्गों को सैनिटाइज करने का काम किया गया.

ये भी पढ़ें:- रणदीप सुरजेवाला को फोन पर मिली धमकी, आरोपी ने खुद को बताया UP का गैंगस्टर

इस दौरान विधायक देवेंद्र सिंह बबली के निर्देश पर एक अन्य टीम साथ-साथ चलती रही. जो लगातार लोगों को माइक के जरिए जागरुक कर रही थी. यहां से लगातार आवाज लगाई जा रही थी कि लोग बार-बार अपने हाथ साबुन से धोएं. अपने आप को और अपने घर को सैनिटाइज करें. घरों से बाहर ना निकलें.

Last Updated : Apr 11, 2020, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details