फतेहाबाद: गांव भिरड़ाना से लापता हुए 35 वर्षीय व्यक्ति बलजीत सिंह की बाइक रतिया क्षेत्र के गांव बादलगढ़ में भाखड़ा नदी के समीप पाए जाने के बाद परिवार व पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है. व्यक्ति ने अपनी आत्महत्या किए जाने का एक वीडियो (fatehabad suicide video) भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है. परिवार के लोगों ने व्यक्ति की लापता होने की रिपोर्ट संबंधित थाना में दर्ज करवाई हुई है, लेकिन भाखड़ा नदी के समीप बाइक मिलने और उसके द्वारा आत्महत्या को लेकर वीडियो वायरल करने पर अनेक तरह के संदेह व्यक्त किए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है उक्त युवक की सुसराल रतिया के गांव महमड़ा में है और बाइक भी ससुराल के गांव के नजदीक मिली है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बलजीत ने अपनी आत्महत्या के पीछे अपनी पत्नी के अलावा ससुराल के लोगों और एक अन्य व्यक्ति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. वीडियो में वह अपनी पत्नी के चरित्र पर संदिग्धता जाहिर करते हुए पुलिस के समक्ष बार-बार चक्कर लगाए जाने की बात भी कह रहा है.