हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में बदमाशों का आतंक, घर में घुसकर बाईक को आग लगाई - Haryana News In Hindi

Fatehabad Crime News: फतेहाबाद के अशोक नगर में मंगलवार देर रात 50 से ज्यादा बदमाशों ने एक मकान पर हमला बोल दिया. बदमाशों ने घर में जमकर तोड़फोड़ मचाई और घर में मौजूद एक महिला (Woman attacked in Fatehabad) पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.

miscreants ransacked house in fatehabad
miscreants ransacked house in fatehabad

By

Published : May 4, 2022, 1:30 PM IST

फतेहाबाद: अशोक नगर में मंगलवार देर रात 50 से ज्यादा बदमाशों ने एक मकान पर हमला बोल दिया. बदमाशों ने घर में जमकर तोड़फोड़ मचाई और घर में मौजूद एक महिला पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले के कारण महिला (Woman attacked in Fatehabad) गंभीर रूप से घायल हो गई. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. परिजनों ने हमले की जानकारी डायल 112 पर दी. घटना कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.

फतेहाबाद के अशोक नगर की गली नंबर-2 के रहने वाले कलावती और उसके पुत्र मंगल सिंह ने बताया कि साथ ही की गली के दो तीन युवक 40-50 युवकों के साथ रात को 11 बजे के करीब उनके मकान पर आए और आते ही रोड और तलवारों से समान तोड़फोड़ शुरू कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने घर में एक बाइक को बुरी तरह तोड़ दिया गया और दूसरे बाइक में आग लगा दी. मंगल सिंह ने बताया कि बदमाशों ने मकान के गेटों पर भी तलवार चलाई, जिससे दरवाजे बुरी तरह से टूट गए.

फतेहाबाद में बदमाशों का आतंक, घर में घुसकर बाईकको आग लगाई

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में युवती से दुष्कर्म के बाद मारा चाकू, दो में से एक आरोपी गिरफ्तार

कलावती के अनुसार उसने जब हमला का विरोध किया, तो बदमाशों ने तेजधार हथियार से वार कर दिया. जिसके बाद वह बुरी तरह से घायल हो गई. घर में आतंक मचाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं मौके पर ही उनके काफी डंडे और तेजधार हथियार छूट गए. जिसके बाद मौके मौके पर पहुंची. मंगल सिंह ने बताया कि उनका बड़ा भाई सरवन बदमाशों के खौफ से कहीं छुप गया है. पुलिस घटना के पीछे का कारण पता करने की कोशिश कर रही है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details