हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: गांव नहला में मकान में सो रहे 18 वर्षीय युवक की बदमाशों ने की हत्या - फतेहाबाद क्राइम न्यूज

गांव नहला में मकान में सो रहे एक 18 वर्षीय युवक की अज्ञात युवकों ने तेजधार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रही है.

FATEHABAD MURDER
फतेहाबाद: गांव नहला में मकान में सो रहे युवक की बदमाशों ने की हत्या

By

Published : Apr 5, 2021, 6:53 AM IST

फतेहाबाद: गांव नहला में भूना-हिसार मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर के पास एक निर्माणाधीन मकान में सो रहे 18 वर्षीय युवक की बीती देर रात अज्ञात युवकों ने तेजधार हथियार और ईंट से हमला करके हत्या कर दी.

मृतक की पहचान जींद जिले के गांव नेहरा निवासी सतनाम के रूप में की हुई है, जो पिछले 3 साल से नहला में अपने मामा रामनिवास के घर रह रहा था. मृतक सतनाम नहला में ही एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था.

ये भी पढ़ें:पानीपत: चाचा ने हवालात में ही भतीजे पर किया था हमला, इलाज के दौरान हुई मौत

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. इस मामले में डीएसपी अजायब सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्षीय सतनाम उर्फ झुप्पड़ गत 3 वर्ष से अपना मामा रामनिवास के घर पर रह रहा था. रामनिवास की मौत कुछ वर्ष पूर्व हो चुकी थी.

डीएसपी ने बताया कि रामनिवास का पुराना मकान नहला में पंचायत घर के पास था, लेकिन साथ ही उसका नया मकान हनुमान मंदिर के सामने बन रहा था. बीती रात 9 बजे के करीब सतनाम ने खाना खाया और सोने के लिए निर्माणाधीन मकान में चला गया. लेकिन जब सुबह परिजनों ने देखा तो खून से लथपथ युवक का शव पड़ा था.

ये भी पढ़ें:रोहतक: मायना गांव में 50 वर्षीय युवती की गोली मारकर हत्या

पुलिस का कहना है कि उनकी टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया और कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस को घटना स्थल पर चारपाई के पास से ईंट बरामद हुई है और आसपास दीवारों पर खून के छींटे मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details