फतेहाबाद: जिले में एक बार फिर से दरिंदगी की हदें पार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां आरोपी युवक ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर लगातार एक साल तक अपनी हवस का शिकार बनाया और बाद में शादी करने से इंकार कर दिया. फतेहाबाद में नाबालिग मंगेतर से दुष्कर्म की वारदात सामने (Minor girl raped in Fatehabad) आने के बाद पीड़िता ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया है और न्याय की गुहार लगाई है. आरोपी युवक पटियाला क्षेत्र का रहने वाला है.
दरअसल टोहाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक द्वारा अपनी नाबालिग मंगेतर से एक वर्ष तक बिना रजामंदी शारीरिक संबंध बनाने और फिर शादी से मुकर जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक तथा उसकी मां के खिलाफ धारा 34, 376 (2) (एन), 376, 42/6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में शिकायतकर्ता पिता ने बताया कि उसकी बेटी 16 वर्ष की है और उसका रिश्ता 1 सितंबर 2020 को पटियाला निवासी लखविंद्र के साथ हुआ था. इसके बाद से लखविंद्र और उसकी मां उनके घर आते जाते रहे.