ई-टेंडरिंग विवाद पर मंत्री देवेंद्र सिंह बबली का बयान. फतेहाबाद: हरियाणा में ई-टेंडरिंग विवाद के बीच फतेहाबाद पहुंचे पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने इसको लेकर अपनी राय रखी है. पंचायत मंत्री ने कहा कि सरपंच इसका विरोध नहीं कर रहे हैं. यह उनके हित में लिया गया फैसला है. कुछ लोग भृमित हैं या किसी के प्रभाव में हैं, उन्हें भी शीघ्र ही यह बात समझ में आ जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने ई टेंडरिंग को लेकर कुछ बदलाव जरूर किए हैं, उसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.
फतेहाबाद के गांव भोड़या खेड़ा ढाणी में शुक्रवार को पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों को भी संबोधित किया. इस अवसर पर ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे. ई-टेंडरिंग को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए देवेंद्र बबली ने कहा कि कुछ लोग सरपंचों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं.
पढ़ें:हरियाणा में ई-टेंडरिंग का विरोध: कई जिलों में बीडीपीओ कार्यालयों पर जड़े ताले, पंचायती राज विभाग का काम ठप
लेकिन उनके द्वारा बुधवार को ही नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसमें सरपंचों की राय लेकर कुछ नए नियम बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि करीब 3800 जनप्रतिनिधियों से ई टेंडरिंग को लेकर राय ली गई है, जिनमें से 3100 जनप्रतिनिधियों ने इस ई टेंडरिंग प्रणाली का समर्थन किया है. जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, उन्हें भी अच्छी तरह से नोटिफिकेशन पढ़ना चाहिए.
पढ़ें:ई टेंडरिंग को लेकर पंचायत मंत्री के कार्यक्रम में सरपंचों ने किया हंगामा, विरोध के बाद मंत्री ने बीच में छोड़ा कार्यक्रम
टोहना आएंगे सीएम मनोहर लाल:इस दौरान उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को टोहाना में मधुर मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. शहीदों की याद में यह कार्यक्रम हर बार आयोजित किया जाता है और इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे. इस अवसर पर टोहाना फतेहाबाद को कई सौगातें मुख्यमंत्री के द्वारा दी जाएगी. देवेंद्र बबली ने कहा कि जो लोग इस कार्यक्रम का विरोध करने की बात कह रहे हैं, उन्हें इस बात पर भी गौर करना चाहिए कि यह कार्यक्रम शहीदों की याद में आयोजित किया जा रहा है. जिन्होंने हमें आजादी दिलवाई है.
पढ़ें:क्या है ई टेंडरिंग और पंचायत मंत्री की सरपंच को चेतावनी का विवाद? आंदोलन की तैयारी में हरियाणा के सरपंच
महीने में दो बार मीटिंग लेंगे पंचायत मंत्री:मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि फतेहाबाद में भी कुछ लोग डर का माहौल पैदा करना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में मामला आया है कि अधिकारियों से मंथली ली जा रही है. वह हर 15 दिन बाद अब फतेहाबाद में अधिकारियों की मीटिंग लेंगे. किसी को डरने की जरूरत नहीं है. अभय चौटाला के द्वारा सरपंचों के पक्ष में दिए बयान पर मंत्री बबली ने कहा कि कुछ लोग इस मुद्दे पर अपनी रोटियां सेंकने का काम कर रहे हैं, लेकिन वह सफल नही हो पाएंगे.