हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकार के मंत्री ने ही उड़ाई कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, फतेहाबाद में बिना मास्क ही लोगों के बीच पहुंचे देवेंद्र बबली - etv bharat haryana

हरियाणा में हाल ही में मंत्री पद संभालने वाले देवेंद्र बबली धन्यवाद दौरे के दौरान फतेहाबाद पहुंचे. इस दौरान देवेंद्र बबली ने सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां (Devendra Babli violated Corona guidelines) उड़ाई.

Devendra Babli flouting Corona guidelines
सरकार के मंत्री ने ही उड़ाई कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, फतेहाबाद में बिना मास्क ही लोगों के बीच पहुंचे देवेंद्र बबली

By

Published : Jan 10, 2022, 5:10 PM IST

फतेहाबाद: हरियाणा कैबिनेट में हाल ही में दो नए मंत्रियों को जगह दी गई है. जिनमें से देवेंद्र बबली सोमवार को धन्यवाद दौरे के दौरान फतेहाबाद पहुंचे. इस दौरान मंत्री देवेंद्र बबली ने सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाकर (Devendra Babli violated Corona guidelines) अपनी ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया. अपने फतेहाबाद दौरे के दौरान पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने बिना मास्क पहने ही पूरे इलाके का दौरा किया और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए.

दरअसल हरियाणा सरकार के नवनियुक्त पंचायत मंत्री देवेद्र सिंह बबली ने अपने धन्यवाद दौरे के दौरान फतेहाबाद (Devendra Babli in Fatehabad) में लोगों से बातचीत की. इस दौरान मंत्री ने खुद मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर अपनी सरकार के आदेशों की ही अवहेलना कर दी. बता दें कि देवेंद्र बबली मंत्री बनने के बाद सोमवार को अपने इलाके टोहाना में धन्यवादी दौरे पर निकले थे. इस दौरान लोगों ने देवेंद्र सिंह बबली के सामने कई मांगें रखी. जिसपर देवेंद्र बबली ने जल्द ही समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.

गौरतलब है कि देवेंद्र सिंह बबली (Devender Singh Babli) फतेहाबाद की टोहाना विधानसभा सीट से जेजेपी के विधायक हैं. बबली ने 2019 के चुनाव में जननायक जनता पार्टी के टिकट पर बीजेपी के दिग्गज नेता और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके सुभाष बराला को हराया था. जिसके बाद हाल ही में हुए मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान जननायक जनता पार्टी के कोटे से देवेंद्र बबली को मंत्री पद की शपथ दिलवाई गई और विकास एवं पंचायत तथा पुरातत्व एवं संग्रहालय मंत्रालय सौंपे गए थे. बता दें कि विकास एवं पंचायत मंत्रालय डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास था, जबकि पुरातत्व एवं संग्रहालय मंत्रालय राज्य मंत्री अनूप धानक के पास था.

ये भी पढें-सीएम मनोहर लाल खट्टर ने की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई बात

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details