फतेहाबाद: मिड-डे मील वर्कर्स ने लघु सचिवालय के बाहर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोष प्रकट किया. मिड डे मील वर्कर का कहना है कि उन्हें काफी कम मेहनताना दिया जा रहा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि उन्हें 18 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जाए.
मिड-डे मील वर्कर्स का सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा, जानें क्या है मांगें - मिड-डे मिल वर्कर
मिड-डे मील वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए 18 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन की मांग की. साथ ही उन्होंने कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग उठाई है.
![मिड-डे मील वर्कर्स का सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा, जानें क्या है मांगें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3694213-thumbnail-3x2-bwn.jpg)
मिड-डे मील वर्करो का सरकार को खिलाफ फूटा गुस्सा
मिड-डे मील वर्कर यूनियन की जिला प्रधान गगनदीप कौर ने बताया कि सरकार उन्हें वर्दी सिलाई के लिए 300 रुपये देती है, जबकि सभी को पता है कि रुपये 300 में एक पूरी वर्दी नहीं सिलवाई जा सकती. मिड-डे मील वर्कर ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो उनका आंदोलन तेज होगा.
क्लिक कर देखें वीडियो