फतेहाबाद:गुजरात की अहमदाबाद रेलवे पुलिस ने फतेहाबाद के टोहाना इलाके में छापेमारी कर चार लुटेरों को काबू किया. ये लुटेरे गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में चलती ट्रेन को रुकवाकर डकैती की वारदात को अंजाम देते थे. टोहाना पुलिस के साथ मिलकर अहमदाबाद रेलवे पुलिस ने चारों युवकों को बुधवार को काबू किया. इनके पास से 14 लाख रुपये के जेवरात, नगदी और मोबाइल बरामद किए हैं.
दो आरोपी कोरोना के चलते जमानत पर थे बाहर
आरोपियों पर राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र में ट्रेनों में यात्रियों से महंगे सामान, जेवरात लूटने व डकैती करने के मामले दर्ज हैं. इनमें दो युवक पहले से ही सजायाफ्ता हैं, जो कोविड के चलते जमानत पर चल रहे थे. टोहाना डीएसपी बिरम सिंह ने बताया कि अहमदाबाद से आरपीएफ व जीआरपी की टीमें टोहाना पहुंची और मामले से अवगत कराया. जिसके बाद सीआईए टोहाना इंचार्ज साधू राम की टीम को उनके साथ भेजा गया.