हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में चलाया गया मेगा कोरोना जांच कैंपेन - fatehabad corona test campaign

टोहाना में कोरोना जांच के लिए मेगा कैंपन चलाया गया. दोपहर तक ही 350 टेस्ट कर लिए गए. डॉ. कुणाल ने बताया कि टोहाना क्षेत्र में 6 कोरोना जांच कैंप लगाए गए.

तेहाबाद कोरोना जांच कैंपेन
तेहाबाद कोरोना जांच कैंपेन

By

Published : Nov 28, 2020, 10:23 PM IST

फतेहाबाद:जिले में कोरोना जांच को लेकर शनिवार को मेगा कैंपेन चलाया गया. इस दौरान टोहाना में 6 स्थानों पर कैंप लगाकर जांच की गई. इस कार्य में पुलिस विभाग का भी सहयोग लिया गया. इस कार्य में दो दर्जन स्वास्थ्य कर्मी लगाए गए.

इस दौरान भारी संख्या में उन व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट किए गए, जो कि बिना मास्क के घूमते नजर आए. दोपहर तक 350 व्यक्तियों के टेस्ट किए जा चुके थे. इसके बारे में जानकारी देते हुए टोहाना से नोडल कोरोना अधिकारी डॉ. कुणाल ने बताया कि टोहाना क्षेत्र में 6 कोरोना जांच कैंप लगाए गए हैं.

ये भी पढे़ं-सोनीपत: छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी कर रहे हैं किसान आंदोलन का समर्थन

इस कैंपेन में दो दर्जन स्वास्थ्य कर्मी जुटे हुए हैं. दोपहर तक 350 व्यक्तियों के कोरोना जांच के टेस्ट लिए गए. डॉ. कुणाल ने बताया कि इस दौरान उन्होंने पुलिस की मदद भी ली है. वो विशेष तौर पर उन व्यक्तियों की जांच की जा रही है, जिन्होंने मास्क नहीं लगा रखे. उन्होंने बताया कि जिला फतेहाबाद में कोरोना जांच के लिए मेगा कैंप चलाया हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details