हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद विकास का अंतिम संस्कार, पिता बोले- पोते को भी सेना में भेजूंगा - फतेहाबाद में शहीद विकास का अंतिम संस्कार

शुक्रवार को उत्तरी सिक्किम में सेना वाहन दुर्घटनाग्रस्त (sikkim army vehicle accident) हो गया. इस हादसे में 16 जवान शहीद हो गए. इनमें एक जवान फतेहाबाद का भी शामिल था. रविवार को उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

martyr vikas funeral in fatehabad
राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद विकास का अंतिम संस्कार

By

Published : Dec 25, 2022, 5:36 PM IST

Updated : Dec 25, 2022, 7:47 PM IST

राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद विकास का अंतिम संस्कार, पिता बोले- पोते को भी सेना में भेजूंगा

फतेहाबाद: सिक्किम हादसे में शहीद जवान विकास का पील मंदौरी गांव फतेहाबाद में अंतिम संस्कार (martyr vikas funeral in fatehabad) हुआ. राजकीय सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गई. 4 महीने के बेटे से उसके पिता विकास को मुखाग्नि दिलवाई गई. इस मौके पर तमाम राजनीतिक दल के नेता शहीद विकास को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार सिंह, फतेहाबाद के विधायक दुडा राम उपस्थित रहे.

इस मौके पर शहीद विकास के पिता ने कहा कि मैं अपने पौते को भी सेना में भेजूंगा. सिक्किम सड़क हादसे में शहीद विकास कुमार का पार्थिव शरीर रविवार को सेना के जवानों द्वारा विशेष वाहन में उनके पैतृक गांव लाया गया. पार्थिव शरीर पर हजारों की भीड़ ने पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की और मां भारती के सपूत विकास अमर रहे के नारे लगाए. गांव के खेल स्टेडियम में गमगीन माहौल में शहीद का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

सेना के साथ ग्रामीणों ने दी सलामी

शहीद के चार महीने के बेटे अंशु से पिता विकास को मुखाग्नि दिलवाई गई. शहीद विकास कुमार के पिता इंद्राज, माता लाजवंती, पत्नी कृष्णा देवी, भाई आत्माराम और चार महीने के बेटे अंशु को हजारों लोगों ने दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया. शहीद के अंतिम संस्कार में जिला के विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शहीद को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए. इस मौके पर शहीद के पिता इंद्राज ने कहा कि उन्हें उनके बेटे की शहादत पर गर्व है.

शहीद विकास के 4 महीने का बेटे से मुखाग्नि दिलवाई गई.

ये भी पढ़ें- एम्बुलेंस की आड़ में नशा तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 80 किलो चूरापोस्त बरामद

शुक्रवार को उत्तरी सिक्किम में सेना वाहन दुर्घटनाग्रस्त (sikkim army vehicle accident) हो गया. इस हादसे में 16 जवान शहीद हो गए, जबकि चार घायल हो गए. दुर्घटना तब हुई जब सेना का वाहन तीखे मोड़ से स्लिप हो गया. हादसे में चार जवानों को एयरलिफ्ट किया गया. शहीद हुए 16 जवानों में एक जवान हरियाणा के फतेहाबाद (fatehabad soldier martyred in sikkim) जिले का रहने वाला था.

Last Updated : Dec 25, 2022, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details