फतेहाबाद: बीजेपी नैत्री और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट के द्वारा मार्केट कमेटी सचिव की पिटाई का विडियो वायरल होने के बाद प्रदेशभर के मार्केट कमेटी सचिव और कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. वहीं शनिवार को टोहाना मार्केट कमेटी कर्मचारी और अनाज मंडी व्यापारी अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर धरने पर रहे.
इस दौरान मार्केट कमेटी सचिव और अन्य पदाधिकारियों ने हेलमेट पहनकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. उन्होनें कहा कि उनकी सुरक्षा को खतरा है. वहीं मार्केट कमेटी टोहाना के सचिव सतबीर ने कहा कि हम काफी असुरक्षित महसुस कर रहे है. उन्होंने कहा कि जब एक अधिकारी को पीट दिया तो कर्मचारी कैसे डयुटी कर पाएंगे.
टोहाना में मार्केट कमेटी कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, सोनाली फोगाट के खिलाफ कार्रवाई की मांग उन्होंने कहा कि अगर सचिव ने कुछ गलत किया था तो उसके लिए कानूनी प्रक्रियाअपनानी चाहिए थी. टोहाना मार्केट कमेटी के सचिव ने कहा कि पहले सचिव को गुंडों के द्वारा पीटा गया बाद में वो किसी दुकान में गए तो वहां भी उसे पीटा गया. मार्केट कमेटी सचिव ने मिडिया के माध्यम से सरकार के आगे हाथ जोड़ते हुए कहा कि उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करवाए. इस असुरक्षित वातावरण में उनका काम करना मुश्किल है.
वहीं इस दौरान अनाज मंडी यूनियन के प्रधान तरसेम ने का कहना कि मार्केट कमेटी सचिव के साथ गलत व्यवहार किया गया. वो टोहाना में भी मार्केट कमेटी के सचिव तौर पर रहे हैं. वो एक अच्छे इंसान हैं. उन्होंने कहा कि शुक्रवार की घटना का अनाज मंडी यूनियन घोर निंदा करती है. उनहोनें कहा कि अगर कोई अधिकारी ही सुरक्षित नहीं है तो व्यापारी कैसे सुरक्षित होगा.
ये भी पढ़िए:मजदूर हमारी धरोहर, वापस लाने के लिए यूपी, बिहार के सीएम से बात करूंगा: दुष्यंत
उन्होंने कहा कि सोनाली फोगाट को पार्टी से निकाला जाना चाहिए. उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए और उन्हें सजा होनी चाहिए. वहीं अनाज मण्डी यूनियन टोहाना के प्रवक्ता अजय गोयल ने कहा कि सोनाली ने सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ऐसा गलत कदम उठाया है. उनको ऐसा नहीं करना चाहिए था. अगर मार्केट कमेटी सचिव ने कुछ गलत किया था तो उसकी शिकायत की जानी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि मंडी यूनियन इस घटना की निंदा करती है और सोनाली फोगाट की गिरफ्तारी की मांग करती है.