फतेहाबाद:किसान महिला दिवस के मौके पर फतेहाबाद में महिलाओं ने पूरे शहर में मार्च निकाला. सभी महिलाएं लघु सचिवालय पहुंचीं जहां जमकर प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद शहर भर में मार्च निकाला गया.
नारेबाजी करती हुई महिलाएं सड़क पर उतरीं और पूरे शहर में कृषि कानून के विरोध में नारेबाजी की गई. महिलाओं का कहना था कि वो पुरुष किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं और कृषि कानून के विरोध में भी वो पुरुष किसानों के साथ हैं, जब तक कृषि कानून वापस नहीं होगा उनका ये आंदोलन जारी रहेगा.