हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में कोहरे का कहर: देरी से चल रही कईं ट्रेन, समय सारणी में हुआ बदलाव - fatehabad jakhal railway station

टोहाना जाखल रेल मार्ग से गुजरने वाली ट्रेन धुंध की वजह से देरी से चल रही है. जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रेल विभाग ने मौसम को देखते हुए हावड़ा से गंगानगर जाने वाली ट्रेन को 13 जनवरी 2020 तक रद्द भी कर दिया है.

Many trains are lates due to extreme fogg in haryana
Many trains are lates due to extreme fogg in haryana

By

Published : Dec 22, 2019, 8:13 PM IST

फतेहाबाद: पिछले एक हफ्ते से उत्तर भारत में बेतहाशा ठंड बढ़ी है. सुबह और शाम को गहराती धुंध यातायत में परेशानी का कारण बन रही है. जिससे रेलमार्ग पर ट्रेन की रफ्तार भी सुस्त देखी जा रही है. लगभग हर ट्रेन आधा से एक घंटा तक की देरी से चल रही है.

कोहरे के कारण रेल विभाग ने समय सारणी में किया बदलाव
गहराती धुंध में रेल विभाग ने अपनी समय सारणी में कुछ फेरबदल किए हैं, जिसकी वजह से टोहाना जाखल रेल मार्ग भी प्रभावित हुआ है. वहीं ट्रेन के लेट होने की वजह से खासतौर पर लंबी दूरी का सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरा घना होने के कारणग सिग्नल दिखाई नहीं देते जिसके कारण ट्रेनों की गति धीमी हो जाती है.

गहराती धुंध के कारण देरी से चल रही कई ट्रेन, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- झज्जर में द्विजा ने पहले प्रयास में पास की HCS परीक्षा, अब IAS बनने का है सपना

स्टेशन मास्टर सुनील दत्त ने बताया कि उत्तरी भारत में धुंध की वजह से कई गाड़ियां देरी से चल रही है. उन्होनें बताया कि ट्रेन नं 12480 और 14625 बहुत देरी से चल रही है. वहीं पैसेंजर ट्रेन भी कई घंटों की देरी से चल रही है. हावड़ा से गंगानगर जाने वाली गाड़ी13 दिसंबर 2019 से 13 जनवरी 2020 तक रद्द कर दी गई है.

ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री
जाखल रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री ने बताया कि उनकी ट्रेन लेट है, जिसकी वजह से उन्हें इंतजार करना पड़ रहा है. यात्री ने बताया कि जिस काम के लिए वो जा रहे थे उसमें देरी हो रही है. बस से जा नहीं सकते, क्योंकि लंबी दूरी का सफर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details