हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: बीमा करवाने के बाद भी किसानों को नहीं मिल रहा खराब फसल का मुआवजा - मुआवजे की मांग किसान प्रदर्शन फतेहाबाद

मानावाली गांव के किसानों को एक साल बाद भी उनकी खराब फसलों का मुआवजा नहीं मिल पाया है. जिसके विरोध में किसानों ने लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया.

Manawali village farmers protested Fatehabad
Manawali village farmers protested Fatehabad

By

Published : Mar 10, 2021, 3:53 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 3:43 PM IST

फतेहाबाद: मानावाली गांव के किसानों ने खराब हुई फसल के मुआवजे को लेकर लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया. किसानों ने कहा कि पिछले साल उनकी फसल बारिश की वजह से खराब हो गई थी. फसल बीमा कंपनी के द्वारा खराब फसल का सर्वे भी किया, लेकिन अभी तक उन्हें मुआवजा नहीं मिला है.

किसानों ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा करवा रखा है. किसानों ने मुआवजे की मांग को लेकर बुधार को कृषि विभाग के अधिकारियों को मांगपत्र सौंपा, कृषि अधिकारियों ने किसानों को मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भले ही किसानों को फसल का मुआवजा देने के लाख दावे कर ले, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आती है. खराब हुई फसलों के मुआवजे को लेकर फतेहाबाद के गांव मनवाली के किसान लघु सचिवालय पहुंचे और कृषि विभाग के अधिकारियों को मुआवजे की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा.

ये भी पढ़ें- बेरोजगारी, अपराध और किसानों के मुद्दे पर हुड्डा ने सदन में गठबंधन सरकार को घेरा

किसानों का कहना था कि पिछले वर्ष उनकी फसल खराब हुई थी. इसकी जानकारी उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को दी और बीमा कंपनी के द्वारा सर्वे भी किया गया, लेकिन अब बीमा कंपनी का कहना है कि फसल खराब नहीं हुई, जबकि उनके पास खराब हुई फसलों की फोटो मौजूद है. किसानों ने कहा कि उनके आसपास के कई गांवों में मुआवजा आ चुका है, लेकिन मानावाली गांव के किसानों को मुआवजा नहीं मिल रहा.

Last Updated : Mar 16, 2021, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details