फतेहाबाद:गांव ढिंगसरा के एक ईंट भट्ठे पर शुक्रवार को कुएं में गिरने से एक मजदूर की मौत (fatehabad labour death) हो गई. व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां परिजन एकबारगी पोस्टमार्टम न करवाने पर अड़ गए, लेकिन उन्हें बाद में समझाकर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया. मिली जानकारी के अनुसार यूपी के विनोद का परिवार ढिंगसरा के एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी का कार्य करता है.
बताया जा रहा है कि आज परिवार का एक बच्चा शौचालय के कुएं पर मोबाइल लेकर चला गया और मोबाइल कुएं में जा गिरा. इसके बाद परिवार के ही 18 वर्षीय प्रशांत ने मोबाइल निकालने के लिए प्रयास शुरू कर दिया. वह कुएं के पत्थर को हटाकर मोबाइल निकालने लगे, लेकिन जब सफल नहीं हुआ तो प्रशांत खुद को चुन्नी से बांधकर पीछे दो-तीन लोगों की सहायता से कुएं में उतर गया.