हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: आढ़ती पर व्यक्ति ने किया हथियार से हमला, विरोध में आढ़तियों ने किया मंडी बंद - फतेहाबाद में आढती घायल

अनाज मंडी में एक आढती पर एक व्यक्ति ने लोहे के हथियार से हमला कर दिया. हमले के बाद आढती के सिर पर चोट लग गई. हमलावर घायल आढती के यहां काम करता था.

man attack on adhati in anaj mandi fatehabad
आढती पर हमला

By

Published : Dec 27, 2019, 7:04 AM IST

फतेहाबाद:अनाज मंडी में एक आढ़ती पर एक व्यक्ति ने लोहे के हथियार से हमला कर दिया. हमलावर व्यक्ति का आढती से आपसी मनमुटाव को लेकर बीच कुछ विवाद चल रहा था, जिसकों लेकर तनातनी थी. पल्लेदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर आढ़ती पर हमला कर दिया था.

आढ़ती पर व्यक्ति ने किया हथियार से हमला, देखें वीडियो

आढ़ती के सिर पर लोहे के हथियार से हमला

इस हमले के विरोध स्वरूप मंडी के आढतियों ने धान की बोली बंद करवा दी और मंडी के गेटों को भी बंद करवा दिया. मंडी के आढ़तियों ने आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग की है. घायल आढ़ती को इलाज के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

ये भी जाने- BJP नेता सूरजपाल अम्मू के फिर बिगड़े बोल, गांधी परिवार को बताया मुस्लिम परिवार

आपको बता दें कि हमलावर ने पहले आढ़ती को फोन पर अपशब्द भरे शब्दों में गाली और धमकी दी. जिसके बाद नई अनाज मंडी में उसने आढ़ती पर लोहे के हथियार से हमला कर दिया. जिसके बाद आढ़ती के सिर पर चोट लग गई और घायल आढ़ती को फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया.

आढतियों ने अनाज मंडी की बंद

इस घटना से गुस्साए व्यापारियों ने अनाज मंडी के गेट पर ताला लगा दिया और धान की खरीद रोक दी. व्यापारियों का कहना है कि जब तक आरोपी पल्लेदार की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक अनाज मंडी बंद रहेगी. घायल व्यापारी हजारीलाल ने बताया कि राजेश नामक पल्लेदार उसकी दुकान पर काम करता था, लेकिन कल राजेश काम छोड़कर चला गया.

पुलिस ने मामला दर्ज किया

आज राजेश अपने कुछ साथियों के साथ आया और धान की बोली करवाते समय व्यापारी पर लोहे के हथियार से हमला कर दिया था. पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है और पुलिस व्यापारी के बयान दर्ज करने की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details