हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ऑल इंडिया कैटेगरी में ममता का 322वां रैंक, बधाईयों का लगा तांता - Doctor

टोहाना की रहने वाली ममता ने मेडिकल ऑल इंडिया कैटेगरी में 322 रैंक प्राप्त किया है. इस उपलब्धि के लिए स्कूल में ममता का जोरदार स्वागत किया गया.

ममता ने प्राप्त की नीट परीक्षा कैटेगरी में 322 रैंक

By

Published : Jul 9, 2019, 5:44 AM IST

फतेहाबाद:टोहाना केमॉडल केएम स्कूल की छात्रा ममता ने मेडिकल में दाखिला लेकर अपने माता पिता व स्कूल का नाम रोशन किया है. छात्रा के स्कूल प्रांगण में पहुंचने पर स्कूल प्राचार्य रणधीर सिंह ने जोरदार स्वागत किया तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

उन्होंने कहा कि छात्रा को स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा, रणधीर सिंह ने बताया कि छात्रा ममता शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल थी. ममता ने दसवीं में 95 प्रतिशत और बाहरवी में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि अब तक स्कूल के 9 बच्चों ने मेडिकल क्षेत्र में प्रवेश पा कर स्कूल का नाम रोशन किया है.

टोहाना की रहने वाली ममता ने मेडीकल ऑल इंडिया कैटेगरी में प्राप्त की 322 रैंक


छात्रा ममता ने बताया कि दसवीं के बाद से उसने डॉक्टर बनने का सपना देखा था. जिसके लिए ममता ने मेहनत की और 720 में से 561 अंक हासिल किए और आल इंडिया केटेगरी 322 रैंक प्राप्त की.

उसने बताया कि स्कूल और माता पिता का पूरा सहयोग मिला, जिसके चलते यह मुकाम हासिल हो सका है. ममता की मां ने बताया उनके परिवार में कोई डॉक्टर नहीं है लेकिन अब बेटी डॉक्टर बन कर नाम रोशन करेंगी. ममता के पिता धनराज हरियाणा पुलिस में कार्यरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details