हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: सरकारी स्कूलों में बड़ी लापरवाही, पीने के पानी में मिला मलेरिया का लार्वा - स्वास्थ्य विभाग

फतेहाबाद के स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी स्कूलों की बड़ी लापरवाही का खुलासा किया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दो स्कूलों का औचक निरीक्षण किया और पाया कि स्कूल में बच्चे जो पानी पी रहे हैं, उसमें मलेरिया का लार्वा है.

सरकारी स्कूल में मिला मलेरिया का लारवा

By

Published : Aug 1, 2019, 5:15 PM IST

फतेहाबाद: बरसात के मौसम में अभिभावक अपने बच्चों का घर पर तो पूरा ध्यान रखते हैं कि कहीं वो बीमारी की चपेट में ना आ जाए. लेकिन सरकारी स्कूलों में उनकी सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इसका खुलासा स्वास्थ्य विभाग की जांच में हुआ है.

बरसात के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू और मलेरिया को लेकर अभियान चलाया है. इस अभियान के दौरान फतेहाबाद के राजकीय कन्या विद्यालय और सरकारी स्कूल में मलेरिया का लार्वा मिला. बता दें कि दोनों स्कूलों में पानी की टंकी, गमले और कूलर के अंदर लार्वा मिले हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

स्वास्थ्य विभाग ने दोनों ही स्कूलों के प्रिंसिपल को नोटिस जारी किया है. नोटिस के मुताबिक आने वाले 48 घंटों में स्कूल प्रिंसिपल को पूरे स्कूल की सफाई करवानी है. अगर 48 घंटे बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम दोबारा स्कूलों की जांच करती है और लार्वा पाया जाता है तो स्कूल पर जुर्माना लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details